Dont worry the Blog is About famous story BET where a friend completely lockdown himself. Some time hint is enough no matter u donot understand language but message … Should be clear

महान लेखक टालस्टाय की एक कहानी है – “शर्त “

इस कहानी में दो मित्रो में आपस मे शर्त लगती है कि यदि वह 1 माह एकांत में बिना किसी से मिले, बातचीत किए एक कमरे में बिता देता है, तो उसे 10 लाख नकद वो देगा । इस बीच, यदि वह शर्त पूरी नहीं करता, तो वह हार जाएगा।

पहला मित्र यह शर्त स्वीकार कर लेता है। उसे दूर एक खाली मकान में बंद कर दिया जाता है। बस दो जून का भोजन और कुछ किताबें उसे दी गईं।

उसने जब वहां अकेले रहना शुरू किया तो 1 दिन 2 दिन किताबों से मन बहल गया, फिर वह खीझने लगा। उसे बताया गया था कि थोड़ा भी बर्दाश्त से बाहर हो तो वह घण्टी बजा कर संकेत दे सकता है और उसे वहां से निकाल लिया जाएगा।

जैसे-जैसे दिन बीतने लगे, उसे एक एक घण्टे युगों से लगने लगे। वह चीखता, चिल्लाता लेकिन शर्त का खयाल कर बाहर किसी को नहीं बुलाता । वह अपने बाल नोचता, रोता, गालियां देता, तड़प जाता, मतलब अकेलेपन की पीड़ा उसे भयानक लगने लगी, पर वह शर्त को याद कर अपने को रोक लेता।

कुछ दिन और बीते तो धीरे धीरे उसके भीतर एक अजीब शांति घटित होने लगी। अब उसे किसी की आवश्यकता का अनुभव नहीं होता। वह बस मौन बैठा रहता। एकदम शांत, उसका चीखना-चिल्लाना बंद हो गया।

इधर, उसके दोस्त को चिंता होने लगी कि एक माह के दिन पर दिन बीत रहे हैं पर उसका दोस्त है कि बाहर ही नहीं आ रहा है ।
माह के अब अंतिम 2 दिन शेष थे, इधर उस दोस्त का व्यापार चौपट हो गया। वह दिवालिया हो गया। उसे अब चिंता होने लगी कि यदि उसके मित्र ने शर्त जीत ली तो इतने पैसे वो उसे कहाँ से देगा।
वह उसे गोली मारने की योजना बनाता है और उसे मारने के लिए जाता है।

जब वो वहां पहुँचता है तो उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहता ।
उसका दोस्त शर्त के एक माह के ठीक एक दिन पहले वहां से चला जाता है और एक खत अपने दोस्त के नाम छोड़ जाता है ।

खत में लिखा होता है –
प्यारे दोस्त! इस एक महीने में मैंने वो चीज पा ली है जिसका कोई मोल नहीं चुका सकता। मैंने अकेले में रहकर असीम शांति का सुख पा लिया है और मैं यह भी जान चुका हूं कि जितनी जरूरतें हमारी कम होती जाती हैं, उतनी ही हमें असीम आनंद और शांति मिलती है। मैंने इन दिनों परमात्मा के असीम प्यार को जान लिया है, इसीलिए मैं अपनी ओर से यह शर्त तोड़ रहा हूँ। अब मुझे तुम्हारे शर्त के पैसे की कोई जरूरत नहीं। इस उद्धरण से समझें कि लॉकडाउन की इस परीक्षा की घड़ी में खुद को झुंझलाहट, चिंता और भय में न डालें। उस परमात्मा की निकटता को महसूस करें और जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने का प्रयत्न कीजिए।

इसमें भी कोई अच्छाई होगी, यह मानकर सब कुछ भगवान को समर्पण कर दें।
विश्वास मानिए अच्छा ही होगा ।
लॉकडाउन का पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहें, परिवार, समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखें।

लॉकडाउन के बाद जी-तोड़ मेहनत करना है। स्वयं, परिवार और राष्ट्र के लिए…देश की गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए…….

सभी को🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Advertisement

8 thoughts on “Dont worry the Blog is About famous story BET where a friend completely lockdown himself. Some time hint is enough no matter u donot understand language but message … Should be clear

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s